Pm किसान सम्मान निधि योजना में अपनी जमा राशि किश्त देखें...

नमस्कार दोस्तों मैं आज आपको भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के बारे में बताऊंगा इस पोस्ट के माध्यम से आप किसान सम्मान निधि योजना की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जैसे कि आपको मालूम है कि  प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में शासन छोटे व सीमांत किसानों को india govt. की लिस्ट में चिन्हित लाभार्थी किसानों को प्रति वर्ष में 6000 रूपये की राशि सीधे किसान के बैंक खाते में प्रदान की जाती है 
  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का मुख्य उद्देश्य किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करना है  तो आइए जानते हैं कि इस पोस्ट के माध्यम से हम घर बैठे  प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की जमा राशि की जानकारी कैसे प्राप्त कर सकते हैं ... इसके लिए नीचे देखें  
  • सबसे पहले Pmkisan.gov.in पर जायें 
1. Pmkisan.gov.in
इसके बाद आपके ब्राउज़र पर यह दिखाई देगा



2. अब आप Home page पर आ गए हैं अब आपको Green colour पर दिख रही Former corner पर क्लिक करना है जो कि नीचे image में दिखाई दे रही है


3.अब आप beneficiary status को क्लिक करें जिसके बाद यह image दिखेगा.

4. अब आप अपना Aadhar number या Bank account Number या  Mobile number किसी भी एक को डालकर Get data पर clik  करें 
अब आप अपने किसान सम्मान निधि की किस्त (installment) detail  में देख सकते हैं ... 

  • धन्यवाद दोस्तों कोई problem हो तो comment अवश्य करें...

Comments

Popular posts from this blog

आषाढ़ की शुरुआत ...

श्री गणेश चतुर्थी विशेष...