समय कितना मूल्यवान ?
चिन्तन : समय की महत्ता
सच में समय बड़ा बलवान है । सब को समय का एक क्षण ही मिलता है, किसी को एक साथ दो क्षण नहीं मिलता । बीता हुआ समय वापस नहीं आ सकता, समय की महत्ता बड़ी जरुरी है : उदाहरण के लिए 'समुद्र में मछली रहती है ,वह समुद्र में जन्म लेती है विकास करती है और फिर मरती भी समुद्र में है उसे समुद्र का ज्ञान नहीं होता यदि उसे समुद्र से निकालकर बाहर किनारे पर ले जाया जाय तब शायद उसे समुद्र का ज्ञान होगा उसी प्रकार से हमें शायद मेरे अनुभव से शायद ऐसा ही आभास होगा।'हम समय को सिर्फ आभास कर सकते हैं, समय का हर क्षण मूल्यवान है ,यदि हम एक सुबह की एक घंटे व्यर्थ ही गवां दें और दिन में अन्य समय प्राप्त करने की कोशिश करें तो व्यर्थ है। हम सार्थक कार्यों को छोड़कर व्यर्थ व्यर्थ काम को पहले करना चाहते हैं जो कि सही नहीं है।
Comments