Posts

Showing posts from May, 2020

Pm किसान सम्मान निधि योजना में अपनी जमा राशि किश्त देखें...

Image
नमस्कार दोस्तों मैं आज आपको भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के बारे में बताऊंगा इस पोस्ट के माध्यम से आप किसान सम्मान निधि योजना की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जैसे कि आपको मालूम है कि  प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में शासन छोटे व सीमांत किसानों को india govt. की लिस्ट में चिन्हित लाभार्थी किसानों को प्रति वर्ष में 6000 रूपये की राशि सीधे किसान के बैंक खाते में प्रदान की जाती है  प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का मुख्य उद्देश्य किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करना है  तो आइए जानते हैं कि इस पोस्ट के माध्यम से हम घर बैठे  प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की जमा राशि की जानकारी कैसे प्राप्त कर सकते हैं ... इसके लिए नीचे देखें   सबसे पहले Pmkisan.gov.in पर जायें  1. Pmkisan.gov.in इसके बाद आपके ब्राउज़र पर यह दिखाई देगा 2. अब आप Home page पर आ गए हैं अब आपको Green colour पर दिख रही Former corner पर क्लिक करना है जो कि नीचे image में दिखाई दे रही है 3.अब आप beneficiary status को क्लिक करें जिसके बाद यह image दिखेगा. 4. अब आप अपना Aadhar numb